भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम नगर विधायक मनीष असीजा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बीएड एवं बीटीसी के छात्र- छात्राओं के छात्रवृति न आने को लेकर रोष प्रकट किया गया। इस दौरान जल्द छात्रवृत्ति दिलाये जाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि जिले में हजारों की संख्या में छात्र – छात्राओं की छात्रवृति नही आई है। जिले मे ज्यादातर सभी महाविद्यालय छात्रवृति के आधार पर बीएड व बीटीसी के छात्र- छात्राओं का प्रवेश ले लेते हैं, परंतु जब छात्रवृति नही आती तो छात्रों पर मानसिक दवाब बनाने लगते हैं। इस वर्ष भी ऐसे कई मामलें सामने आये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द छात्रों की छात्रवृत्ति दिलाने की माग की। नगर विधायक मनीष असीजा ने आश्वासन दिया कि वह भी इस विषय पर विधानसभा में अपनी बात रखेंगे। बीएड की छात्रा कु. वंदना सिंह ने बताया कि वह बीएड अंतिम वर्ष की छात्रा है। अभी तक उनकी छात्रवृति नही आई है। जबकि कॉलेज वालों का दवाब है कि फीस जमा करो, अन्यथा आपका परीक्षा फार्म जमा नहीं किया जएगा। उन्होंने शासन से जल्द स्कॉरशिप दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष सनी प्रजापति, आकाश शर्मा, करण कुशवाहा, अनुराग शर्मा, सत्यनारायन शर्मा, वंदना सिंह, रितिका, याशी, अलिशा, पूजा, सोनाली, शिवानी दुबे, पूनम, माधवी जैन, हिदिका, स्वलेखा, सना, सुनीता आदि मौजूद रहे।