परशुराम प्राकट्य दिवस पर छुट्टी की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

उप मुख्यमंत्री से छुट्टी बहाल करने का किया आग्रह
मुकेश शर्मा

सिकंदराबाद। सर्व ब्राह्मण महासभा ने बुधवार को जिला अधिकारी बुलंदशहर को परशुराम प्राकट्य दिवस पर छुट्टी बहाल करने के लिए उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है
सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ काले ने बुधवार की सुबह डीएम को ज्ञापन सौपते हुए परशुराम प्राकट्य दिवस की छुट्टी को बहाल कराने के लिए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम प्राकट्य दिवस का अवकाश जो कि पूर्व में सपा सरकार के कार्यकाल में घोषित किया था। परंतु पिछली सरकार के कार्यकाल में रद्द कर दिया गया और तर्क दिया था। कि विद्यालयों में इस दिन महापुरुषों के विषय में पढ़ाया जाएगा परंतु ब्राह्मण समाज का मानना है कि भगवान परशुराम जी भगवान विष्णु के अंश अवतार हैं। जिस तरह भगवान श्री राम नवमी पर सरकारी अवकाश किया जाता है।उसी प्रकार भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस पर भी सरकारी पूर्ण अवकाश घोषित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश शर्मा, प्रवीन शर्मा,अंकिता शर्मा, सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें