काशीपुर रोडवेज का नहीं होने दिया जाएगा विलय- विधायक त्रिलोक

काशीपुर। भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि काशीपुर रोडवेज डिपो को रामनगर में विलय नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें जब इस बात का पता चला कि रोडवेज डिपो काशीपुर से हटाये जाने का निर्णय लिया गया है तो उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की।

उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर से विशेष लगाव है, ऐसे में यहां से रोडवेज डिपो हटाने का सवाल नहीं उठता। रोडवेज डिपो काशीपुर में ही रहे, इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। कोई भी ऐसा फैसला, जो काशीपुर के पक्ष में नहीं है, उसे नहीं होने दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द ही कराया जायेगा। इस दौरान उनके पिता व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन