अंडमान में अमेरिकी नागरिक को आदिवासियों ने उतारा मौत के घाट, 7 गिरफ्तार

भारत घूमने आए एक अमेरिकी नागरिकी की हत्या से हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. खबरों के अनुसार  अंडमान और निकोबार द्वीप समूह घूमने गए एक अमेरिकी नागरिक अज्ञात लोग उसे अपने साथ ले गए और उसकी हत्या कर दी.  पुलिस के मुताबिक जॉन एलन चाऊ नाम का यह अमेरिकी सैलानी नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड पर गया था,  पुलिस ने हत्या का शक स्थानीय संरक्षित सेंटिनेलिस जनजातीय समुदाय पर जताया है.

अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर है कि 27 वर्षीय यह अमेरिकी नागरिक पूर्व भी 5 बार यहां आ चुका था और सेंटिनेलिस समुदाय के लोगों से मिल चुका था.

पुलिस ने 7 मछुआरों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इन मछुआरों ने बताया कि अमेरिकी नागरिक जब द्वीप के दक्षिणी हिस्से पहुंचा तो उस पर तीर-धनुष से हमला किया गया. इसके बाद उन्होंने आदिवासियों को उसे घसीट कर अपने साथ ले जाते हुए देखा.

मंगलवार देर रात इस मामले को लेकर पुलिस विभाग की बैठक होती रहीं और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चलती रही.

अधिकारी मंगलवार शाम से हेलीकॉप्टर से अमेरिकी नागरिक के शव की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाहरी दुनिया के प्रति आदिवासियों के हिंसात्मक रवैये की वजह से हेलीकॉप्टर द्वीप पर लैंड नहीं हो पा रहे हैं.

2011 के मतगणना के अनुसार संरक्षित सेंटिनेलिस समुदाय की आबादी 40 है. उनके बारे में माना जाता है कि वो बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं रखते.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें