इन 7 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट

राजस्थान में आज मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिम के 7 जिलों में 40 किलोमीटर की स्पीड से आंधी चलने के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान में बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। इसका असर पूरे प्रदेश में दिखेगा। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बाड़मेर और उसके आसपास के एरिया में हवा 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से चल सकती है।

अचानक बढ़़ी गर्मी
मौसम केंद्र ने मौसम में बदलाव की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में आज हनुमानगढ़, करौली, चित्तौड़गढ़, बारां को छोड़कर शेष शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भीलवाड़ा के तापमान 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी रही।

मौसम में इस बदलाव का असर पश्चिमी राजस्थान समेत कई जिलों में तापमान पर भी पड़ेगा। नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर क्षेत्र में जहां कल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, उसमें आज 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। 3 मार्च से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहरअधिकतम (1 मार्च)न्यूनतम
हनुमानगढ़25.28.2
बारां28.38.7
चित्तौड़गढ़30.19.1
सवाई माधोपुर29.410.2
अलवर27.610.5
पिलानी28.611.9
धौलपुर27.411.2
बूंदी27.311.6
गंगानगर27.312
चूरू28.812.5
उदयपुर28.812.4
सीकर2712.5
कोटा28.512.7
नागौर30.313.1
जालौर33.713.9
टोंक30.114.2
पाली33.614.4
अजमेर3014.1
जयपुर28.115.4
डूंगरपुर31.816.5
बीकानेर30.516.2
जोधपुर32.216.4
जैसलमेर31.316.6
बाड़मेर33.717.8

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें