#MeToo: राज ठाकरे ने दिया बड़ा बयान, नाना पाटेकर के बचाव बोली ये बात…

अमरावती :  देश भर में मीटू अभियान का शोर गूंज रहा है। इसके चपेट में वालीवुड से लेकर कई राजनीतिक दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं।  इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने यौन शोषण मामले में बुरे फंसे बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। राज ठाकरे ने कहा है कि नाना पाटेकर एक सज्जन पुरुष हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मी टू मूवमेंट एक गंभीर मसला है और इसके बारे में सोशल मीडिया पर बहस नहीं किया जाना चाहिए। एक कार्यक्रम में बोल रहे एमएनएस प्रमुख ठाकरे ने कहा, मैं नाना पाटेकर को जानता हूं, वे एक सज्जन पुरुष हैं।

राज ठाकरे ने आगे कहा कि यह सही है कि वे कुछ अजीबो-गरीब और सभी से अलग हटकर कुछ चीजें करते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इस तरह की चीजों में शामिल हो सकते हैं। खैर जो भी है इस मामले को कोर्ट देखेगी, मीडिया इसमें क्या कर सकती हैं? मी टू एक गंभीर मामला है और इसके बारे में ट्विटर पर बहस करना सही नहीं है।

मी टू आंदोलन के बारे में चर्चा करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि ये भी हो सकता है कि देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, रुपये में गिरावट और बेरोजगारी जैसी ज्वलंत मुद्दे से भटकाने के लिए इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई महिला इस तरह की समस्या का सामना करती है तो वह एमएनएस के पास मदद मांगने के लिए आ सकती है। ठाकरे ने ये भी कहा कि यौन शोषण की शिकार महिलाओं को उसी समय इसकी शिकायत करनी चाहिए जब उनके साथ ऐसा हुआ है बल्कि 10 साल के बाद नहीं।  ऐसे में ऐसा लगता है कि देश में अन्य गंभीर मुद्दो से भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

अगर मी टू जैसी कोई घटना हुई है तो महिलाए एमएनएस के पास आएं उन्हें जरूर न्याय मिलेगा। हम आरोपियों को जरूर सबक सिखायेंगे। महिलाओं को अपने साथ हुए ज्यादती के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए लेकिन 10 साल के बाद नहीं।

आपको बता दें कि बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता के द्वारा साल 2008 की घटना में अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई गई थी। इसी के बाद से बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट ने जोर पकड़ा है। और एक के बाद एक कई क्षेत्र में पीड़ित महिलाओं ने लोगों पर आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट