#MeToo : विदेश से लौटे केन्द्रीय मंत्र ने दिया इस्तीफा, यौन शोषण के आरोप पर बोली ये बात, देखे Video

मीटू अभियान में फंसे विदेश राज्‍य मंत्री एमजे अकबर रविवार सुबह दिल्‍ली लौट आए। हवाई अड़डे पर मीडियाकर्मियों ने उन्‍हें घेर लिया। मीडिया की ओर से मीटू के आरोपों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि उन्‍होंने कहा कि इसका जवाब बाद में दूंगा।

इसके अलावा मीडिया को तत्‍काल कुछ बताने से इनकार किया और हवाई अड्डे से घर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि एमजे अकबर पर मीटू अभियान के तहत कई गंभीर आरोप लगे हैं। अभी अभी खबर आ रही है यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के इस्तीफा देने की खबर है.  बताया जा रहा है कि इस्तीफा भेजने के साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने का समय भी मांगा है.

बता दें कि एमजे के खिलाफ लगभग 10 महिला पत्रकारों ने यौन शोषणका आरोप लगाया है. इसके बाद उनपर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था.

भारत लौटते ही जब पत्रकारों ने अकबर से इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह आरोपों पर बाद में जवाब देंगे. आधिकारिक विदेश यात्रा पर गए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने अभी तक खुद पर लगे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है.

भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में अब तक पर चुप्पी साध रखी है. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ आरोप गंभीर हैं ऐसे में वो आगे मंत्री पद पर काबिज रहेंगे या नहीं इसपर अभी संशय है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेंगे. वहीं रविवार को नागपुर में जब पत्रकारों ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

बता दें कि महिलाओं पर यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए #MeToo कैंपेन के तहत सामने आ रहे मामलों की जन सुनवाई के लिए बहुत जल्‍द कमिटी गठित की जाएगी. महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड जजों की चार सदस्‍यीय कमिटी इन सभी मामलों की सुनवाई करेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें