
गोरखपुर।
विकास की राह पर चल रहा गोरखपुर अब एक्सप्रेस-वे पर मेट्रो की रफ्तार से दौड़ेगा। योगी सरकार ने अपने बजट में न केवल लिंक एक्सप्रेस-वे और मेट्रो के लिए खजाना खोला बल्कि स्मार्ट सिटी में शामिल गोरखपुर के लिए भी 25 करोड़ का इंतजाम किया है। सौगातों की बारिश बस्ती मंडल में भी हुई जहां सरकार ने राज्य विश्वविद्यालय खोलने के साथ-साथ इसी जुलाई से मेडिकल कालेज में पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा की। इंसेफ्लाइटिस से सर्वाधिक प्रभावित कुशीनगर जिले में नया मेडिकल कालेज खोलने का भी ऐलान वित्त मंत्री ने किया।
बस्ती और गोरखपुर मंडल में अटल आवासीय स्कूल खुलेगा
देवरिया, बस्ती, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में भी हुई जहां के लिए सरकार ने शहीदों के सम्मान को लेकर संजीदा सरकार ने चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के लिए भी 15 करोड़ रुपये का बजट तो आवंटित किया ही साथ ही गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी शहीद स्मृति पार्क, प्रदर्शनी स्थल आदि के निर्माण के लिए 15 करोड़ की व्यवस्था अलग से की है।
राज्य स्मार्ट सिटी में शामिल है गोरखपुर, बजट में हुई रुपयों की व्यवस्था
राज्य स्मार्ट सिटी में चयनित स्मार्ट एवं सेफ सिटी के लिए बजट की व्यवस्था होने से विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करना आसान हो जाएगा। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के तहत शहर के चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगा जा रहे हैं।
आइटीएमएस में सीसीटीवी कैमरे से यातायात की निगरानी होगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से चौराहों पर गाडिय़ों की गलत पार्किंग या जाम को कंट्रोल रूम से देखकर एनाउंस कराकर यातायात को सुचारु किया जाएगा। सिटी सर्विलांस की मदद से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
बेतियाहाता से रेलवे स्टेशन तक बनेगी स्मार्ट सड़क
स्मार्ट एंड सेफ सिटी में शामिल शहर में बेतियाहाता से पुलिस लाइन तिराहा और रिजर्व पुलिस लाइंस से रेलवे बस स्टेशन तक की सड़क को स्मार्ट बनाया जाएगा। स्मार्ट सड़कों को इस तरह बनाया जाएगा कि बिजली केबल और पानी की पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को काटना नहीं पड़ेगा। पटरी व्यवसायियों को कारोबार के लिए जगह दी जाएगी।










