आज के समय हर किसी की इच्छा होती है उसके पास ऐसा स्मार्ट फ़ोन हो जो हर चीज़ में बेस्ट हो चाहे कैमरा हो या लेटेस्ट फीचर इन सब को देखते हुए बड़ी बड़ी टेलिकॉम कंपनिया अपने कस्टमर्स के लिए हर दिन कोई न कोई लेटेस्ट मोबाइल भारतीय बाज़ार में लॉन्च करती है. ऐसा ही अच्छे फीचर वाला स्मार्ट फ़ोन भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो चुका है. बताते चले इन सब को देखते हुए ग्राहकों को खुश करने के लिए Amazon की Mi Days sale, शुरू हो गयी है. इस सेल में ग्राहकों पर बम्पर डिस्काउंट मिलेगा.
ऑनलाइन स्टोर पर Mi डेज सेल का आयोजन किया गया
बताते चले Redmi Note 7 की भारत में लॉन्चिंग से पहले शाओमी ने अमेजन इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर Mi डेज सेल का आयोजन किया है. इस सेल के दौरान कंपनी शाओमी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इन प्रोडक्ट्स में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और दूसरे एक्सेसरीज शामिल हैं. इस सेल की शुरुआत आज यानी 19 फरवरी को हुई है और ये सेल 23 फरवरी तक जारी रहेगी. साथ ही आपको बता दें फ्लिपकार्ट पर भी मोबाइल्स बोनांजा सेल की शुरुआत हो चुकी है जहां स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स दिया जा रहा है.
Mi सेल के लिए अमेजन इंडिया और ICICI बैंक ने साझेदारी की है
इसके तहत ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही ये ऑफर EMI पर भी लागू होगा. ऑफर्स की बात करें तो Redmi 6A को सेल के दौरान डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है. ये कीमत बेस मॉडल के लिए है, जो 16GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं इसके 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसके साथ ही ग्राहक ICICI बैंक ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.
सेल में मिल रहा बम्पर डिस्काउंट
Redmi Y2 की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये कीमत इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. बेहतरीन कैमरे वाले Xiaomi Mi A2 की बात करें तो Mi सेल के दौरान इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में सेल किया जा रहा है, वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की बिक्री 15,999 रुपये में की जा रही है. साथ ही Mi A2 पर एक्सचेंज के तहत 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.