Micromax is Back: माइक्रोमैक्स कंपनी का ऐलान – मोबाइल बाज़ार में “3 नवम्बर से करेंगे वापसी”

भारत के दुश्मन नंबर 1 चीन के बहिष्कार को लेकर लोगो ने मुहीम छेडी हुई है, इसके बाबजूद सच्चाई ये ही है की आज भी चीनी कंपनियों के मोबाइल सेट धड़ल्ले से बिक रहे है

इसका 2 मुख्य कारण ये है की, पहला ये की बहुत से भारतीयों को देशभक्ति से कुछ लेना देना नहीं होता, दूसरा सबसे बड़ा कारण ये है की भारतीय मज़बूरी में ही चीनी मोबाइल खरीदते है क्यूंकि उनके पास विकल्प नहीं होता, लोग चीनी मोबाइल खरीदना नहीं चाहते पर विकल्पों की कमी के कारण वो खरीदने को मजबूर है

अब ऐसे भारतीयों के लिए खुशखबरी है जो मज़बूरी में चीनी मोबाइल खरीद रहे है

भारत के बाज़ार पर एक समय राज करने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने ऐलान किया है की वो फिर से मोबाइल बाज़ार में वापसी करने वाली है

कंपनी नए मोबाइल सेट लांच करने जा रही है, जिनमे चीन का एक भी पार्ट इस्तेमाल नहीं किया गया है, कंपनी ने ऐलान किया है की वो 3 नवम्बर को भारत में कई मोबाइल सेट लांच करने जा रही है और साथ ही कंपनी ने “आओ करें चीनी कम” का स्लोगन दिया है

कंपनी के सीईओ राहुल शर्मा भारतीयों को विकल्प देना चाहते है और इसी मकसद से माइक्रोमैक्स कंपनी फिर से वापसी कर रही है 

अब देखना ये होगा की कंपनी किस तरह के मोबाइल सेट लांच करती है और वो कितने सफल हो पाते है, वैसे कंपनी के इतिहास को देखा जाये तो कंपनी ने इतिहास में बेहद प्रभावशाली कार्य किया था

कंपनी ने पहले सस्ते हैंडसेट मार्किट को टारगेट किया था और वहां सफलता प्राप्त की थी, अब कंपनी चीनी मोबाइल बाज़ार को टारगेट कर रही है, आने वाला समय ही बताएगा की इस बार भी कंपनी को सफलता मिलती है या नहीं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें