माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के कारण दुनियाभर के अलग-अलग सेक्टर पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। इससे विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
वही इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “हमारे सिस्टम फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से प्रभावित हैं जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपकी बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।” कंपनी ने कहा, “हम सभी पूरी तरह से सक्रिय हैं और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी डिजिटल टीम भी इन व्यवधानों को तेजी से हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के साथ मिलकर काम कर रही है।”
रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में समस्या आज सुबह करीब 05:00 बजे ही उत्पन्न हुई थी। दोपहर तक सर्वर समस्या बढ़कर दुनिया के लगभग सभी देशों में अलग-अलग सेवाओं को प्रभावित करने लगी वर्तमान में इस आउटेज के कारण दुनिया भर की एयरलाइंस कंपनियों की सेवाएं बाधित हो गई हैं। बैंकिंग, मीडिया और शेयर बाजार पर भी असर है।