
कुसमरा/मैनपुरी – परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लॉकडाउन कोरोना महामारी में मिड-डे मील की कन्वर्जन कास्ट की धनराशि अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। जिंसके बाद बच्चो के अभिभावक के खाते में सीधे भेजी जायेगी। शासन ने कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन की अवधि में स्कूलों में मिड डे मील की धनराशि को अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन बैंक ऑफ इंडिया की लापरवाही के चलते बच्चों के अभिभावकों के खाते में राशि नहीं भेजी गयी।
जिंसके कारण आज कुसमरा शाखा में एबीएसए किशनी सर्वेश यादव ने बैंक कर्मचारियों से पैसे न भेजने का कारण पूछा तो बैंक कर्मचारी ने स्टाफ न होने की बात कही। जिंसके बाद आज बैंक शाखा में प्रबंधक न होने की वजह से एबीएसए से सोमवार तक शाखा प्रबंधक आने के बाद कुछ कार्यवाही की जायेगी। बैंक में स्टाफ की कमी होने से कर्मचारी काम करने में रुचि नहीं ले रहे। एबीएसए किशनी सर्वेश यादव ने बताया कि मिड डे मील की कन्वर्जन कास्ट की धनराशि अब जल्दी ही अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित कराई जाएगी।
बैंक में मैनेजर न होने की वजह से अन्य कर्मचारी ने कहा कि अभी हमारे पास संसाधन नहीं है। जिंसके कारण राशि नहीं भेज पाये। वहीं कर्मचारियों की कमी होने की बात कही। जिसके कारण बैंक ने पैसे नहीं ट्रांसफर कर पाये।
बताया गया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में एबीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को 374 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को 561 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से धनराशि भेजी जायेगी। यह धनराशि 76 दिन की अवधि की है जो बच्चों के अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










