अभी-अभी: ग्रिड स्टेशन पर आतंकवादी हमला, सीआईएसएफ का अफसर शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके के एक ग्रिड स्टेशन पर आतंकवादी हमले में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में नौगाम के वागूरा ग्रिड स्टेशन पर आतंकवादियों के एक समूह ने आज तड़के हथगोला फेंकने के बाद भारी गोलीबारी की।

Image result for आतंकवादी हमला, जवान शहीद

ग्रिड स्टेशन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी वहां से फरार हो गए।  इस हमले में सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अधिकारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।गौरतलब है कि नौगाम क्षेत्र में 24 अक्टूबर को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों की बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक