![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/milkipur-byelection.webp)
Milkipur By Election Result LIVE: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Milkipur Upchunav Result) के रुझान/नतीजे आने शुरू हो गए हैं, तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है.. मतगणना मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही है. कई राउंड में काउंटिंग होगी और परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है. मिल्कीपुर सीट से वैसे तो 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है.
अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक रहे अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट के लिए इतना जोरदार चुनाव प्रचार किया कि दिल्ली से छपने वाले कथित राष्ट्रीय अख़बारों में भी वो सुर्ख़ियां बनता रहा. अब देखना है कि मिल्कीपुर में कमल खिलेगा या फिर साइकिल दौड़ेगी. रुझान/नतीजे कुछ देर में आने लगेंगे और यहां हम आपको सबसे सटीक और तेज अपडेट्स यहां दे रहे हैं.
मिल्कीपुर स्कोर…
राउंड | अपडेट(आगे/पीछे) |
राउंड-1 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (3995 वोट से) |
राउंड-2 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (6217 वोट से) |
राउंड-3 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (10,170 वोट से) |
राउंड-4 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (11,635 वोट से) |
राउंड-5 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (14265 वोट से) |
राउंड-6 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (17192 वोट से) |
राउंड-7 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (18680 वोट से) |
राउंड-8 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (22078 वोट से) |
राउंड-9 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (25, 378 वोट से) |
राउंड-10 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (28,605वोट से) |
राउंड-11 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे 31,093 वोट से |
राउंड-12 | बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 34507 वोटों से आगे |
राउंड-13 | बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 36864 वोटों से आगे |
राउंड-14 | बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 37789 वोटों से आगे |
राउंड-15 | बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 39215 वोटों से आगे |
राउंड-16 | |
राउंड-17 | |
राउंड-18 |
Milkipur Chunav Result: 15 वें राउड में बीजेपी 39 हजार वोटोंं से आगे
Milkipur Upchunav Result LIVE: चंद्र भानु पासवान 36864 वोटों से आगे
मिल्कीपुर उप चुनाव की मतगणना जारी , 13 वें राउंड में भाजपा के चंद्र भानु पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद से 36864 वोटों से आगे
चुनाव आयोग में कई गंभीर शिकायतें दर्ज की गई थीं: राजद सांसद मनोज झा
मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग में कई गंभीर शिकायतें दर्ज की गई थीं. समय इन सबका मूल्यांकन करेगा…”
Milkipur Assembly Seat Result:बीजेरी को बढ़त
मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है, इसीलिए उपचुनाव जरूरी हो गए हैं.
बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 36,810 वोटों से आगे
राउंड-12 में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 36,810 वोटों से आगे चल रह हैं.