मिल्कीपुर उप चुनाव : सात थर्ड जेंडर भी डालेंगे वोट, जानिए कितनी है वोटर्स की संख्या?


अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में बुधवार को 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमे एक लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता, एक लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता व सात थर्ड जेंडर भी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता भी पहली बार मतदान करेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से 255 मतदान केंद्र जबकि 414 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

 
सत्तासीन भाजपा के लोकसभा चुनाव हारने के बाद जहाँ यह सीट अति महत्वपूर्ण हो गई है वहीं लोकसभा सीट जीतने के बाद उत्साह से लवरेज समाजवादी पार्टी को अपना दमखम दिखाने का यह एक और मौका है।

प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद सहित 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए 210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग की जाएगी जबकि 25 मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी होगी। इसके अलावा 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है। नौ टीम उड़नदस्ता, नौ टीम स्टेटिक निगरानी टीम, छह टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। सिविल पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान संपन्न कराए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना