Milkipur Exit Polls 2025 : मिल्कीपुर में टूटा वोटिंग रिकॉर्ड, भाजपा की जीत पक्की, जानिए सपा की हार का कारण

Milkipur Exit Polls 2025 : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी 2025 को उपचुनाव हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस बार मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हुए मतदान में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव-2022 की तुलना में इस बार मिल्कीपुर सीट पर अधिक मतदान हुआ है। इसी के साथ आज हुए मतदान के बाद उपचुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणामों को लेकर एग्जिट पोल सामने आए हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान खत्म होने के बाद हार-जीत का मंथन शुरू हो गया है। कई राजीनीतिक विश्लेषज्ञ का कहना है कि यह उपचुनाव भाजपा जीत सकती है। इसका प्रमुख कारण है कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण समुदाय की संख्या अधिक है। इसके बाद भी भाजपा और सपा ने दलित समुदाय से उम्मीदवार उतारा है। भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद और सपा ने अजीत प्रसाद को मैदान में खड़ा किया है। ऐसे में यहां जाति-समीकरण काम नहीं करेगा और सभी समुदाय का झुकाय भाजपा के पक्ष में जा रहा है। 

विभिन्न पत्रकारों की राय इस चुनाव को लेकर अलग-अलग रही। पत्रकार बलराम तिवारी का कहना था कि मिल्कीपुर एक ब्राह्मण बहुल क्षेत्र है, और इस बार ब्राह्मण समुदाय में एकजुटता देखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन वर्गों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा का समर्थन किया था, वे इस बार विभाजित नजर आ रहे हैं।

पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी के अनुसार, बीजेपी इस सीट पर जीत सकती है, खासकर मतदान प्रतिशत के आधार पर। उनका मानना है कि बीजेपी ने इस चुनाव को विकास के मुद्दे पर लड़ा है। वहीं पत्रकार विपिन यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में सभी जातियों का झुकाव बीजेपी की ओर है, जिससे बीजेपी को जीत का मजबूत आभास हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना