गन्ना क्रेशर व्यापारी के हुए लाखों रूपए चोरी, मजदूर पर जताई चोरी की आंशका

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । गन्ना क्रेशर व्यापारी के घर में बने आफिस से बाक्स लाखों में रखें लाखों रूपए चोरी हो गए। पीड़ित ने वह काम कर रहे मजदूर पर चोरी करने की आंशका जताई है। कार्यवाह थाना प्रभारी चौधरी विपिन कुमार ने बताया कि गांव रावली कला निवासी जयपाल सिंह ने थाने शिकायत दी है कि गांव में स्थित उसका गन्ना क्रेशर हैं। वही पर बने मकान में परिवार सहित रहता है। मकान के ऊपरी मंजिल में आफिस बना रखा है। वहां बक्से में उसने चार लाख पच्चीसी हजार रुपये ऱखें थे। किसी अज्ञात ने ताला तोड़कर चोरी कर लिए है। खाली बाक्स खेत में पड़ा मिला है। यह उसने गन्ना किसानों व मजदूरों की पेमेंट के लिए मंगाए थे। कार्यवाह थाना प्रभारी चौधरी विपिन कुमार ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना