जरेरा के पास बम्बे में पलटा श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक, 2 दर्जन से अधिक हुए घायल, एक की हुई मौत

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराराव जलेसर मार्ग के जरेरा गाँव के बाड़ी बम्बे में मिनी डीसीएम ट्रक पलट गया। ट्रक में 3 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे सवार थे। जिसमें दो दर्जन के लगभग श्रद्धालु घायल हुए हैं।
ट्रक पलटने के बाद घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा रेस्क्यू किया गया। वहीं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद एक दर्जन के लगभग घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है। दर्जनभर मामूली रूप से घायल लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है। वही इस दुर्घटना में एक वृद्ध की दर्दनाक मौत भी हुई है, सभी लोग आगरा के खेरिया मोड़ से सोरोजी गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे।

खबरें और भी हैं...