भाजपा सरकार में खनन माफियाओं का बोलबाला : अलका

काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की नाकामियों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के साथ एक नई शुरुआत होगी। उत्तराखंड की जनता को जिस प्रकार से भाजपा ने झूठे वादों से बहलाकर सत्ता हथियाई, प्रदेश की जनता अब सबक ले चुकी है।

कर्मचारियों और किसानों का शोषण इस सरकार में किसी से छुपा हुआ नहीं है। पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि कर्मचारी और आम जनमानस इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रहा है, लेकिन भाजपा सरकार में तस्करों और खनन माफियाओं का बोलबाला है। बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए उन्होंने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष अपना पक्ष नई दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखा है। कांग्रेस हाईकमान का प्रत्येक निर्णय उन्हें स्वीकार होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”