
भास्कर समाचार सेवा।
धौलाना। उपरी गंग नहर की पटरी को खोदकर अवैध रुप से खनन किया जा रहा है जिससे जहां एक ओर सरकार को राजस्व की हानि हो रही है वहीं दूसरी ओर नहर की पटरी को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है ।ऊपरी गंग नहर पर रावली पुल से देहरा गांव की तरफ को कच्ची पटरी को काटकर अवैध रुप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र के पीछे स्थित है ।जहां से खनन माफिया मिट्टी खोद कर औद्योगिक इकाइयों में भराव कर रहे है । नहर की पटरी से खनन किए जाने के कारण पटरियां जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते बरसात के दिनों में पटरी के कटान होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि पटरी के अवैध खनन को खुलेआम किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार लोग आंखे बंद किए हुए हैं। खनन माफियाओं ने नहर की पटरी पर लाखो की लागत से किए गए वृक्षारोपण को भी तहस-नहस कर दिया है जिस कारण पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों ने कहा कि नहर की पटरी की मरम्मत के लिए हर साल सिचांई विभाग भारी भरकम रकम खर्च करता है। लेकिन इन पटरियों की सुरक्षा के लिए सचाई विभाग गंभीर नही है। बता दें कि इस संबंध में अनेकों बार अधिकारियों से अनुरोध किया गया लेकिन पटरियों से मिट्टी का खनन बदस्तूर जारी है। ऊपरी गंग नहर के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि खनन माफियाओं के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं पटरी पर सिंचाई विभाग गश्त बढ़ाने की बात कह रहा है।