टूल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री गिरिराज सिंह, बोले-युवाओं को भ्रमित करने वालों पर करें कार्रवाई

कानपुर। शुक्रवार को टूल रूम का निरीक्षण करने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य को नया आयाम देगी, लेकिन वो भ्रमित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य सरकार को उन लोगों क़े खिलाफ कार्रवाई करन चाहिए, जिन्होंने युवाओं को भ्रमित किया है। वहीं, नूपुर शर्मा के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।इससे पहले टूल रूम का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि टूल रूम का बेहतर संचालन जरूरी है। इसके लिए उद्यमियों क़े साथ लगातार संवाद स्थापित करते रहें। जैसा कि टूल रूम का संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं किया जा सका है, इसलिए उन्होंने अफसरों से नाराजगी भी जताई।

उन्होंने कहा कि जिस सेंटर में सौ करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है। उसकी अभी तक शुरुआत न होना गंभीर बात है। अफसरों को हिदायत दी कि इसके लिए काम करना होगा। टूल रूम सेंटर क़े लिए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट तैयारी कर उसका जल्द से जल्द क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री बोले जल्द से जल्द उद्यमियों क़े साथ बैठक होनी चाहिए। उनके सुझाव लेकर बदलाव और क्रियान्वयन पर काम करें। उद्यमियों की स्किल मैनपावर क़ी जरूरत का ध्यान रखा जाए। केंद्रीय मंत्री ने अफसरों से कुल औद्योगिक इकाइयां कितनी हैं, कितने पाठ्यक्रम संचालित हैं आदि कई जानकारियां भी ली। उन्होंने 22-23 जून के बीच उद्यमियों क़े साथ बैठक करने और उनकी मांग के अनुरूप काम शुरू करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...