भास्कर ब्यूरो
हाथरस। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने विधायक सि0राव वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए केन्द्र/राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुॅचाने एवं केन्द्र/प्रदेश सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए जनसहभागिता के माध्यम से कराने के निर्देश दिये।
बैठक में राज्यमंत्री ने भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं का लाभ गांव के किसान, मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने के लिये सभी विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी परियोजना को प्रारम्भ करने से पहले उसकी कार्य योजना तैयार कर उच्चाधिकारियों से साझा कर लें। जिससे कि परियोजना का निर्माण बेहतर ढंग से किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास/निर्माण कार्यों से संबंधित जो भी कार्य अपूर्ण हैं सर्वप्रथम उन्हें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिशन शक्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में 14 एंटी रोमियों स्क्वायड टीम का गठन किया गया है। जनपद में 44 बीटों का गठन करके महिला अधिकारी नियुक्त की गई हैं एवं महिला हेल्पलाइन/एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभावी रूप से कार्यरत है। महिला बीट अधिकारी अपनी-अपनी बीट में सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में चौपाल लगाकर जागरूक कर रही हैं। महिला हैल्पडेस्क द्वारा महिलाओं से संबंधित शिकायतों का फीडबैक लेकर महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं का चौपाल लगाकर निस्तारण किया जा रहा है। मंत्री ने वन स्टॉप सेंटर का संचालन सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसी क्रम में राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय/पंचायत भवन, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी की।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने राज्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को संबंधित विभागों के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल सागर वशिष्ठ, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, डी0सी0 मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, मा0 जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, अधिशासी अधिकारी हाथरस, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।