राज्यमंत्री ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। राज्यमंत्री, समाज कल्याण, उ0प्र0 असीम अरूण ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए केन्द्र/राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुॅचाने एवं केन्द्र/प्रदेश सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए जनसहभागिता के माध्यम से कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मंत्री ने भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं का लाभ गांव के किसान, मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने के लिये सभी विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी परियोजना को प्रारम्भ करने से पहले उसकी कार्य योजना तैयार कर उच्चाधिकारियों से साझा कर लें। जिससे कि परियोजना का निर्माण बेहतर ढंग से किया जा सके।
बैठक के दौरान जनपद की मुख्य समस्याओं के बारें में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान मंत्री ने आवारा गौवंश को संरक्षित करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर अस्थाई गौशाला का निर्माण कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों को निर्धारित समय से अस्पतालों में पहुँचने तथा पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, वित्तीय प्रगति, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय अंधता निवारण, राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम, पी0सी0पी0एन0डी0टी, परिवार नियोजन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी की। उन्होंने प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को कक्षा 5/8 के पश्चात् पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को जन सहभागिता के माध्यम से अभियान चलाकर चिन्हित करते हुए पुनः अगली कक्षा में प्रवेश दिलाने हेतु जागरूक करने को निर्देशित किया। अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु आबाकारी अधिकारी को नियमित रूप से अभियान चलाकर जनपद में संचालित शराब की दुकानों के साथ-साथ संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय/पंचायत भवन, जनपद में नदियों के जीर्णोंद्धार, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी की।
बैठक के दौरान विधायकों/सदस्यों द्वारा जर्जर विद्युत के तारों, विद्युत की कटौती, खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत, स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता, अमृत योजना के अंतर्गत पाइप लाईन डालने के उपरान्त सड़कों की मरम्मत न कराये जाने के संबंध में शिकायत की गई। मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े हैण्ड पम्मों को चिन्हित करते हुए मरम्मत/रीबोर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधि0अभि0 विद्युत को जनपद में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जर्जर तारों, टूटे हुए पोल आदि की मरम्मत करने तथा विद्युत आपूर्ति के संबंध में जन सामान्य की जानकारी हेतु समाचार पत्रों में समय सारणी प्रकाशित कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में कैम्प का आयोजन कर पात्र व्यक्तियों का मौके पर ही पंजीकरण योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन अक्षरशः किया जायेगा। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को संबंधित विभागों के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक सि0राव वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सदस्य विधान परिषद ऋषिपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...