भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/मुरसान। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य एवं मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र के साथ विकास खण्ड मुरसान के ग्राम पंचायत रामगढ़ में चौपाल लगाकर जनसुनवाई कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से निस्तारण करने तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राज्यमंत्री का बुके देकर स्वागत किया।
राज्यमंत्री ने चौपाल कार्यक्रम के दौरान पीपल, पाकड़ और बरगद का पौधा लगाया तथा वॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रांगण में नवनिर्मित पार्क एवं सचिवालय का निरीक्षण किया। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश/केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न लाभ परक योजनाऐं चलायी जा रही हैं। जो भी योजनाऐं बनाई जा रही हैं वह गरीबों के हितों एवं उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है जिससे कि उनको सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने 05 बी0सी0 सखी को साड़ी, 05 स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 04 लाभार्थियों को चाबी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अतंर्गत 100 दिन कार्य करने वाले 06 श्रमिकों को टिफिन एवं गमछा, कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 05 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण, युवा एवं प्रादेशिक विकास दल के 04 खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट एवं खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा माटी कला योजना के अंतर्गत 05 लाभार्थियों को चाक वितरित किये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिवहरे, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, जे0ई0, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।