राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत रामपुर में निर्मित बारात घर व हाट बाजार का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश असीम अरुण ने विकास खंड सासनी के ग्राम पंचायत रामपुर में निर्मित बारात घर/हाट बाजार का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान ने मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया तथा नर्सरी समूह संचालिका ने राज्यमंत्री को तुलसी का पौधा भेंट किया। जानकारी करने पर परियोजना निदेशक ने बताया कि इस गाँव में एन0आर0एल0एम0 के तहत 23 समूह संचालित हैं। जिनके द्वारा आजीविका चलाने हेतु विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाये जाते हैं। रविवार के दिन हाट बाजार में बनाये गये उत्पादों की बिक्री हेतु स्टाल लगाई जाती है तथा अन्य दिनों में जनपद के अलग-अलग गाँव, कस्बों में लगने वाली पैंठ पर स्टाल लगाकर उत्पादों की बिक्री की जाती है। मंत्री ने हाट बाजार को वृहद रूप देते हुए प्रतिदिन स्टाल लगाने हेतु कहा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को हाट बाजार में बंदरों के दृष्टिगत जाली लगाने एवं मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिससे संचालित समूहों की अच्छी आमदनी हो सके। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को वृक्षारोपण हेतु पौधे समूह संचालिका से खरीदने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक सि0राव वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार सिंह, डी0डी0 समाज कल्याण अधिकारी अलीगढ़, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है