कोविड-19 से बचाव की अपील के साथ सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
किसानों ने मंत्री पुत्र से छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की लगाई गुहार
मोतीपुर/बहराइच l बृहस्पतिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय मुकुट बिहारी वर्मा के छोटे पुत्र सौरभ वर्मा ने बलहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गायघाट मंडल के विभिन्न गांवों में दौरा कर लोगों का हालचाल जाना साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना l ग्रामीणों ने मंत्री पुत्र से छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की गुहार भी लगाई l इस पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाई जाएगी l मंत्री पुत्र सौरभ वर्मा ने राजापुर कला मे पूर्व प्रधान मनोज गौतम व रामस्वरूप वर्मा, रामपुर छगडहवा मे बुद्धी लाल वर्मा, केशव राम, लायक राम,राजापुर खुर्द मे मंदिर पर, भज्जापुरवा में मिथिलेश जायसवाल के आवास पर व गुलरा मे आशीष वर्मा, कौशल वर्मा के यहाँ बैठक कर लोगों का हालचाल जाना साथ ही कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक भी किया l प्रदेश और केंद्र की योजनाओं का भी बखान किया l भज्जापुरवा में किसानों ने छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए मंत्री पुत्र से अपील की | इस अवसर पर विजय कुमार वर्मा ,अंबर लाल जायसवाल,कमला प्रसाद वर्मा,रामप्रताप जायसवाल,छंगा राम वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे l