
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/बहसूमा। बहसूमा में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी एक साल से दुष्कर्म करता आ रहा था। पीड़िता पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया, मोहल्ले का ही एक युवक उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखता था। एक साल पहले आरोपी ने उसकी नाबालिग पुत्री को जबरदस्ती र्इंख के खेत में दबोच लिया और जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। आरोप लगाया, इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से एमएमएस भी बना लिया। धमकी दी कि अगर किसी से बताया तो एमएमएस वायरल कर दूंगा। तभी से आरोपी उसकी पुत्री के साथ लगातार दुष्कर्म करता आ रहा है। गुरुवार को पुत्री ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दे दी। पिता ने आरोपी के परिजनों से कहा तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित ने बताया, उसकी पुत्री हाई स्कूल की छात्रा है। थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वे एसएसपी से मिलेंगे। थाना प्रभारी राम औतार सिंह ने बताया, तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।