
झांसी। जनपद में टहरौली क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई हैवानियत भरी घटना ने पुलिस की संवेदनहीनता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। 14 फरवरी को एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की को शौच जाते वक्त भगा लिया। लड़की के पिता ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने थाना टहरौली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया और कुछ दिनों बाद लड़की को बरामद कर लिया। हालांकि, आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने लड़की को धमकाया और उसे यह कहने के लिए दबाव डाला कि वह कुंभ नहाने गई थी। जबकि सच्चाई यह है कि आरोपी ने लड़की को 8 दिनों तक अपने घर में रखा और उसके साथ बलात्कार व शोषण किया। इसके बावजूद पुलिस ने न तो लड़की का मेडिकल परीक्षण करवाया और न ही आरोपी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज किया। उल्टे, पीड़िता के परिवार को धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि विनय दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने का बुरा अंजाम होगा।