भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में आज दिन दहाड़े 3 नकाबपोश लुटेरो ने जन सेवा केंद्र संचालक की दुकान में घुस मिर्ची पाउडर आंखों में झोंक लूट का प्रयास किया। हालांकि लूट की कोशिश की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस को पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है और पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। दरअसल जनपद बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मयंक गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता सुभाष रोड पर जन सेवा केंद्र की दुकान चलाते हैं । आज दोपहर लगभग 12:08 मिनट पर मुंह पर मास्क, सिर पर तोलिया डाल कर एक युवक फोटोस्टेट कराने के बहाने दुकान में घुस आया, जैसे ही मयंक गुप्ता फोटोस्टेट करने के लिए पीछे मुड़े, तो बाहर पहले से खड़े दो अन्य युवक भी दुकान में जा घुसे, जिनमें से एक युवक ने मयंक गुप्ता की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और दो युवकों ने उनके साथ मारपीट की और जमीन पर गिरा दिया। लूट में नाकाम रहने पर लूट की वारदात करने आए बदमाश फरार हो गए। हालांकि अपनी आंखों को डॉक्टर को दिखाने के बाद पीड़ित मयंक गुप्ता ने मामले की तहरीर और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को दी है। दिनदहाड़े मिर्ची गैंग द्वारा की गई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई व्यापारियों में वारदात को लेकर रोष भी व्याप्त है।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तलाश कराई जा रही है। पुलिस नवीन तकनीकी माध्यमों से लुटेरों की सुरागरशी में लगी है। शीघ्र ही बदमाशों का पता लगा विधिक कार्रवाई करने के खुर्जा कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।