मिर्जापुर: 1 लाख 60 हजार के साथ बाल अपचारी सहित 4 लोग गिरफ्तार

मिर्जापुर।  अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा के कुशलत नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को कोतवाली शहर पुलिस द्वारा बाल अपचारी सहित 4 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से सफेद धातु व पीली धातु के जेवर तथा रु 1,60,000 बरामद किया गया। प्रेस को एएसपी ने बताया 16/2 को लक्ष्मण प्रसाद की गली निवासी वादी अनमोल अग्रहरी पुत्र अनिल अग्रहरी द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध मकान की खिड़की तोड़कर अन्दर प्रवेश कर नक़दी व जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

पंजीकृत अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उनि राम कुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज मय हमराह द्वारा संकट मोचन तिराहा के पास से समय अभियुक्त मुमताज अंसारी पुत्र नन्कुल्ली अंसारी निवासी रामबाग थाना को. शहर, पवन सोनी पुत्र कैलाशनाथ निवासी बसनही बाजार थाना को. शहर सहित 2 नफर बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से जेवरात सफेद धातु 366 ग्रा0 व पीली धातु 141.980 ग्रा0 तथा नकदी रु 1,60,000- बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रनि अरविन्द कुमार मिश्र को. शहर, व0उ0नि0 श्रीराम सिंह यादव, उ0नि0 राम कुमार  सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज, हे0का0 संतोष कुमार सिंह चौकी वासलीगंज, का0 अखिलेश प्रजापति चौकी वासलीगंज, का0 रजनीश यादव थाना को0शहर, का0 अभिषेक पटेल थाना को0शहर, शामिल रहे।



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें