मिर्जापुर : NSS रक्तदान शिविर मे साऊथ कैम्पस BHU के 43 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

मिर्जापुर। राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 011 डी राजीव गांधी साउथ कैंपस एवं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ब्लड बैंक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहयोग से रविवार 5 मार्च 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आचार्य प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कंचन पडवल ने सभी स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह (आईएमएस, बीएचयू), डॉ. मूलचंद पटेल (आरजीएससी, बीएचयू) व श्री आशुतोष सिंह ने रक्तदान की विस्तृत जानकारी व महत्व बताकर छात्रों व स्वयंसेवकों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।

टीम ब्लड बैंक, आईएमएस बीएचयू ने रक्तदान करने के लिए चिकित्सा और उपकरण सहायता प्रदान की। शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कंचन पडवल के नेतृत्व में किया गया। कुल 55 स्वयंसेवकों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया लेकिन स्वास्थ्य कारणों से 12 स्वयंसेवकों को टीम से खारिज कर दिया गया, इस शिविर में कुल 43 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर के दौरान छात्र सलाहकार डॉ. आशीष लतारे, डॉ. पवन आनंद और परिसर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें