मिर्जापुर : आखिर, क्यों महिलाओं ने थाने में काटा बवाल

मिर्जापुर। ढाई लाख की ठगी की शिकार महिलाओं ने घंटों थाने मे धरना दिया। आरोपियों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने से थाना प्रभारी ने इंकार कर दिया। छानबीन के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के राजमनि बघौरा मजरे की निवासी महिलाओं ने बताया कि आजीविका मिशन से तीन – तीन लाख लोन दिलाने के लिए गांव के ही दो ठगों ने तीन वर्ष पूर्व 13 महिलाओं से दो लाख 60 हजार रुपए हड़प लिए थे। पैसा वापस मांगने पर गला दबाकर बेइज्जती करने की धमकी दे रहे हैं। आजीविका मिशन समूह से जुड़ी महिलाओं ने थक हार कर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक थाने में धरना दिया।

थाना प्रभारी ने कहा कि चुनाव संपन्न हो जाने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। किंतु तत्काल मामला दर्ज कराने के लिए वे अड़ी रहीं। फिलहाल दो दिन की मोहलत देने की बात कहकर थाना प्रभारी ने उन्हें वापस लौटाया। गीता सीमा, मालती, सुषमा, कमला, राधा, पार्वती, बिंदू, दीपा, सुशीला आदि रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें