मिर्जापुर: नगर पालिका में शासनादेश का उल्लंघन करते हुए बुलाई अहरौरा बोर्ड की बैठक 

  • लोकसभा सत्र के दौरान दौरान संपन्न हुई बजट की बैठक 

अहरौरा, मिर्जापुर। नगर पालिका में शासनादेश का नहीं हो रहा पालन। लोकसभा सत्र शुरू होने के दौरान शासनादेश का उल्लंघन करते हुए मंगलवार को अहरौरा नगर पालिका बोर्ड की बैठक बुला ली गई। लोकसभा सत्र चलने को लेकर बोर्ड की बैठक का सभासदों द्वारा पुरजोर विरोध दर्ज कराया गया। लेकिन प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा ने बजट को लेकर बुलाई गई बोर्ड की बैठक को संपन्न कराया। सभासद इरशाद आलम ने आरोप लगाया कि 

शासन द्वारा सख्त आदेश दिया गया कि लोकसभा,विधानसभा सत्र शुरू होने की अवधि में नगर पालिका के बोर्ड की बैठक आहूत नहीं की जा सकती है। बीते मंगलवार से लोकसभा बजट को लेकर दूसरे चरण का सत्र शुरू है, जो चार अप्रैल तक तक चलेगा।शासनादेश का उल्लंघन करते हुए अध्यक्ष व प्रभारी ईओ द्वारा बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन