मिर्जापुर: मां जालपा शाखा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

  • संघ का प्रमुख उद्देश्य समाज सेवा करते हुए राष्ट्र सेवा करना है: विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद 
  • खेल, योग, आसन, व्यायाम, प्राणायाम, दंड, नियुद्ध, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन समाज के बीच किया प्रदर्शन 

मिर्जापुर । नगर के सिटी क्लब मैदान में लगने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मां जालपा शाखा का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ हेडगेवार एवं गुरु जी के चिता के समक्ष पुष्पार्चन के साथ विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी, सह विभाग संघचालक धर्मराज जी एवं सह नगर संघचालक प्रभु जी ने किया। मंच परिचय सह नगर व्यवस्था प्रमुख प्रदीपजी ने कराया। इस दौरान पूर्ण गणवेशधारी सवंयसेवको ने नियमित शाखा मे सीखे गये खेल, योग, आसन, व्यायाम, प्राणायाम, दंड, नियुद्ध, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन समाज के बीच किया। तदुपरान्त विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी का पाथेय स्वयंसेवकगण को प्राप्त हुआ। 

विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी ने “लिया हाथ में ध्वज कभी न झुकेगा, कदम बढ रहा है कभी न रुकेगा। न सूरज के सम्मुख अंधेरा टिकेगा, निडर है सभी हम अमर है सभी हम, कि सर पर हमारे वरदहस्त करता गगन में लहरता है भगवा हमारा” गीत के साथ उद्बोधन की शुरुवात करने हुए कहाकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र की बात करता है। आरएसएस का स्वयंसेवक कभी भी विचलित नहीं होता। विषम परिस्थितियों में भी वह अपने कर्तव्य और दायित्व को भली भांति निभाते हुए राष्ट्र कार्य के लिए समर्पित रहता है। 

संघ की नियमित एक घंटे की शाखा मे स्वयंसेवक के अंदर व्यक्तित्व कृतित्व और नेतृत्व की क्षमता विकसित करने के साथ संस्कार और संस्कृति सेे जुडे रहनेे के लिए प्रेरित करता है। शाखा समाज को स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क, स्वस्थ समाज प्रदान करता है, जो राष्ट्र निर्माण मे सहायक है। हमे परं वैभव की प्राप्ति के लिए ऐसे ही कार्यक्रमो के माध्यम से सब समाज को लिए साथ मे आगे बढते जाना है। 

उन्होने कहाकि मुगल और अँग्रेजी शासन के बाद भी हमारा समाज उनको स्वीकार नहीं किया, क्योंकि हम मानसिक स्वस्थ थे और भारत में आध्यात्मिक जीवन मूल्य था। बताया कि हाल ही मे संत बागेश्वर जी ने कहा कि यदि घर से बाहर नहीं निकल रहे तो देश से बाहर निकलने को तैयार हो जाइए। अर्थात हमे अपने समाज में आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को बचाए रखने के लिए सामाजिक जान जागरण के लिए निकला होगा। उद्बोधन उपरान्त संघ प्रार्थना एवं विकिर के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सह विभाग संघचालक धर्मराज, सह जिला कार्यवाह नीरज, सह नगर संघचालक प्रभु, सह नगर कार्यवाह रितेश, प्रचार प्रमुख विमलेश, शाखा कार्यवाह राजेश शाह, नीरज बैजू, सुधांशु अस्थाना, आत्रेय दत्त, आशीष शर्मा, मनोज मिश्रा, विजन मुखर्जी, लखन लाल, कृष्ण मोहन, स्वप्निल, सोहन, बाबा, जगदीश, उपेंद्र, विनोद, रामचंद्र, विजय कुमार सहित तमाम पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकगण, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन