मिर्जापुर : पात्र गृहस्थी के 3408 राशन कार्ड धारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

मिर्जापुर। हलिया विकास खंड के 79 ग्राम पंचायतों के 3408 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का भी आयुष्मान कार्ड बनेगा। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के छह यूनिट से उपर के संख्या वाले राशनकार्ड धारकों का प्रथम चरण में आयुष्मान कार्ड बनाएं जायेंगे। नई व्यवस्था के तहत ऐसे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को चिंहित कर लिया गया है और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपूर्ति विभाग की ओर से सूची स्वास्थ्य विभाग और राशन की दुकानदारों को उपलब्ध करा दिया गया है, जिससे राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके‌।

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक स्वयं आयुष्मान एप्प के माध्यम से या सरकारी राशन की दुकान सहज जन केंद्र से आयुष्मान कार्ड बनवां सकते हैं। आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक कार्डधारक को एक वर्ष में पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज दिया जायेगा। अब इस योजना का विस्तार कर दिया गया है, इसके तहत पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों को भी शामिल किया गया है, जिनके राशनकार्ड में छह यूनिट से उपर की संख्या जुड़ा हुआ है।

आयुष्मान भव पखवाड़ा चल रहा है। दो अक्टूबर तक पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। हलिया, लोहरौंव, महोगढी, गौरवा, देवहट, कोठी धौकल सिंह, गड़बड़ा गोकुल, बंजारी कला, लालापुर, मवई कला, मवई खुर्द, पटेहरा, मनिगढा, हर्रा, महेशपुर, फुलियारी, भटपुरवा, मड़वा धनावल, उमरिया, कोटार, गुर्गी, भिटहां, महोखर, दिघुली, दिघिया, इंद्रवार, थोथा, बसुहरा, बेदउर,गलरा, ददरी, बरौंंधा, बनवा, लायन, सोनगढ़ा, सिकटा, बेलाही, उंटी, देवघटा पांडेय, खरिहट खुर्द, मझिगवां, राजपुर, नौगंवा, बरी, बसुहरा, तिलांव, सोठिया कला, नैडी कठारी, बबुरा कला, पुरवा औसान सिंह, सहजी, सहित अन्य गांव के पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।

इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। जिनके राशनकार्ड में छह यूनिट से ज्यादा संख्या जुड़ा हुआ है, सूची स्वास्थ्य विभाग के साथ राशन की दुकानदारों को उपलब्ध करा दिया गया है और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक स्वयं आयुष्मान एप्प के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना