मिर्जापुर: केन्द्र की भाजपा सरकार है आरक्षण की विरोधी: देवी प्रसाद चौधरी  

मिर्जापुर। सपा नेे शनिवार को सपा जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर संविधान आरक्षण मान स्तंभ की स्थापना की। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहाकि केन्द्र की भाजपा सरकार आरक्षण विरोधी है। सरकारी संस्थानों का निजी हाथों में सौंपकर आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है। जनता इसका जवाब आने वाले 2027 के चुनाव में देगी।

सपा जिलाध्यक्ष देवी चौधरी ने कहा कि 26 जुलाई 1902 को छत्रपति साहूजी महाराज ने अपनी रियासत को राजधानी कोल्कापुर में 50 प्रतिशत आरक्षण की बात की थी।

इसलिये सपा ने अपने कार्यालय मे संविधान आरक्षण मान स्तंभ की स्थापना की है। ज्योतिबाराव फुले ने आरक्षण को आगे बढ़ाने का काम किया है। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गई थी। डॉ0 राममनोहर लोहिया भी गरीबों, पिछड़ों एवं दलितों को आगे बढ़ाने का काम किया है।

श्री चौधरी ने कहा भाजपा शासन में कानून को खत्म किया जा रहा है। मौलिक अधिकारों को छीनने का काम भाजपा सरकार कर रही है। सभी नौकरियां आउटसोर्सिंग से की जा रही है। सबसे अधिक नौकरी रेलवे, एयर इंडिया एवं रक्षा मंत्रालय ओडीएफ में नौकरी मिलती थी। उसे प्राइवेट में ले गए। 

भाजपा ने तो सीआरपीसी को खत्म कर दिया। देश की आजादी के लिए जिन्होने जान दे दी वह आज क्या सोच रहे होंगे। भाजपा सरकार में थानों के साथ जेल तक में लोग मारे जा रहे है। जनता इसका हिसाब 2027 में पूरा करने को तैयार बैठी है। 

इस मौके पर पूर्व सांसद रमेश चन्द्र बिन्द, शिवशंकर सिंह यादव, मुन्नी यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, रोहित शुक्ला, सुरेन्द्र पटेल, आदर्श यादव, झल्लू यादव, रामगोपाल बिन्द, जमाल अहमद, कौशिक कनौजिया, मेवालाल प्रजापति, घनश्याम कोल, उदित नरायन यादव, लाल बहादुर यादव, अहमद नवाज, सौरभ सिंह, अरशद अली, अयूब अली, शिवकुमार यादव, भरत बिन्द, चन्दन यादव, अमरेश सोनकर, अनीष खान, धीरज त्रिपाठी, आकाश यादव, राकेश यादव, विरेन्द्र यादव, दीना प्रजापति, केशरी नन्दन शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा