मिर्जापुर : चैत्र नवरात्रि की तैयारियों को लेकर नपाध्यक्ष ने की बैठक, दिये निर्देश

मिर्जापुर। नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की दोपहर नगर के लालडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय पहुँचे, जहां नपाध्यक्ष ने आगामी चैत्र नवरात्रि की तैयारियों को लेकर पालिका के अधिकारियों, सफाई निरीक्षको एवं सफाई नायकों के साथ बैठक की।नपाध्यक्ष ने विंध्यधाम परिषर के चारो तरफ विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया।

मेले को देखते हुये कर्मचारियों की बढ़ाई संख्या

बता दे कोरोना काल के कारण पिछले दो सालों से नवरात्रि पर भक्तों की संख्या में काफी कमी आयी थी।विंध्य कॉरिडोर का निर्माण और कोरोना महामारी पर अंकुश लगने के बाद इस नवरात्रि पर भारी भक्तों की भीड़ विंध्याचल धाम पहुँचने की संभावना है। इसको देखते हुये नपाध्यक्ष ने पिछले मेले की अपेक्षा विभिन्न वार्डो से 52 कर्मचारियों की बढ़ोतरी की है।

मन्दिर परिषर सहित घाटों में सफाई का दिया निर्देश

नपाध्यक्ष ने विंध्याचल के घाटों की सफाई के साथ प्रमुख मार्गों एवं गलियों में भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है। नपाध्यक्ष ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को देखते हुये सभी सफाई नायकों को मेले के तैयारियों के साथ-साथ नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। नपाध्यक्ष ने कहा की पिछ्ली बार मिर्जापुर की रैंकिंग में काफी सुधार आया था और इस बार के भी स्वच्छ सर्वेक्षण में इस रैंकिंग में और सुधार लाना महत्वपूर्ण है।

नगर वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, डीपीएम संजय सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, मिथिलेश कुमार, जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी, जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक मधुसूदन सिंह, नंदकिशोर शर्मा, अनिल रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट