मिर्जापुर : अराजक तत्वों ने प्राचीन शिव मंदिर में रखे शिवलिंग को पहुंचाया क्षतिग्रस्त

अहरौरा (मिर्जापुर)। अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित बेलखरा ग्राम पंचायत के दक्षिण तरफ अहरौरा बांध के किनारे बने अति प्राचीन महादेवा मंदिर में स्थापित शिवलिंग को अराजक तत्वों ने गुरुवार की रात्रि पत्थर से मारकर तोड़ दिया। सुबह जब मंदिर में साफ सफाई एवं पूजा करने पुजारी रोहित उर्फ मंगल पहुंचे।

पुजारी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में दिया तहरीर

वहीं टूटा हुआ शिवलिंग देखकर उसके होश उड़ गए और उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी देखते देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर पर उपस्थित हो गए और जिस अराजक तत्वों ने शिवलिंग को को तोड़ा है, उसको तत्काल गिरफ्तार कर ने की मांग करने लगे। पुजारी रोहित उर्फ मंगल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया कि मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य इन दिनों चल रहा है जिस से ऊपर का छत खुला हुआ है और मंदिर में सामने चैनल लगा हुआ है ।

श्रद्धालुओं में आक्रोश आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग

शुक्रवार को वह सुबह जब मंदिर में पूजा एवं साफ सफाई करने के लिए पहुंचा और चैनल का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग एक तरफ झुका हुआ है उसको जब वह सीधा करना चाहा तो देखा कि शिवलिंग टूटा हुआ है। और शिवलिंग दो भाग में अलग हो गया,  यह देख पुजारी काफी परेशान हुआ और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। इस दौरान बेलखरा ग्राम प्रधान दिनेश पटेल, हरिकिशन अग्रहरि, राजेश केशरी महादेव, मनोज केशरी, विवेक अग्रहरि, दीपू विश्वकर्मा, प्रज्जवल केशरी, संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें