मिर्जापुर : महिला पहलवानो के संग दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेस जनो ने किया धरना प्रदर्शन

मिर्जापुर। 29 मई को जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर दिल्ली में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठी देश की पहलवान बेटियो को पुलिस के लोगों ने बलपूर्वक धरने से हटाया।

हम कांग्रेसी इसकी निंदा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने कहाकि बीजेपी के सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से देश की पहलवान बेटियो के साथ बर्बरता पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है। इसका हम सब लोग मिलकर विरोध करते हैं बीजेपी के सांसद जिसके खिलाफ बेटियां धरने पर बैठी थी, उसका पुलिस ने बाल भी बांका नहीं किया। इसके विरोध करते हुए मांग किया कि जो बीजेपी का सांसद है को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने भी पहलवानों के समर्थन में कहा कि बीजेपी सरकार तानाशाही कर रही है अगर बीजेपी के सांसद को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हम समस्त कांग्रेस जन विशाल प्रदर्शन करेंगे। धरने में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दीपचंद जैन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान, गुलाब चंद पांडे, रमेश प्रजापति पप्पू, राजेश मिश्रा।

ज्योति, कुंज बिहारी उपाध्याय, सरूप सिंह, अमरनाथ पांडे, मोनू पटेल, रामराज भारती, विवेक सिंह, संतोष यादव, रियाज अहमद, प्रमोद गुप्ता, अनुज मिश्रा, मानस मोहिले, शहाबुद्दीन, अशोक गुप्ता, श्याम धर उपाध्याय, धनुषधारी यादव, संदीप तिवारी, अफसर अली, नरेंद्र भारती, अशोक भारती, विजय दुबे पहाड़ी, अशोक पटेल, अभिमन्यु सिंह, मनोज यादव, सोहराब, राजू भारती आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना