मिर्जापुर : क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाये जा रहे गोवंश, पुलिस ने किये बरामद


मिर्जापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को देर शाम को उनि सुरेश यादव मय हमराह क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जंगल के रास्ते बलुहवा नदी की ओर से गोवंशीय पशुओं को मारते-पीटते हुए वध हेतु ले जाया जा रहा है।

इस सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा दांती बलुहवा नदी जंगल के पास से क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 35 राशि गोवंशो को बरामद किया गया तथा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कुल 35 राशि गोवंश (18 राशि बैल, 05 राशि गाय, 07 राशि बछड़ा व 05 राशि बछिया) की
बरामदगी दांती बलुहवा नदी जंगल के पास से शनिवार को सायं समय 19.45 बजे की गती। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 सुरेश यादव थाना मड़िहान, उ0नि0 अभिषेक सिंह, हे0का0 बृजबिहारी राय, हे0का0 देवेन्द्र यादव, का0 दुर्गेश खरवार वह का0 संतोष यादव शामिल रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें