मिर्जापुर : आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने को लेकर डीआईजी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

मिर्जापुर। आज दिनांक 21.07.2023 को आर0पी0 सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर के जनपद मिर्जापुर में भ्रमण/प्रस्तावित अपराध गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम पुलिस लाइन मिर्जापुर में सलामी गार्द द्वारा सलामी ली गयी, सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया । तत्पश्चात आगामी पर्वों एवं जनपद में शांति व कानून व्यवस्था सहित अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत प्रशासनिक भवन पुलिस लाइन जनपद मिर्जापुर में समीक्षा बैठक की गई । समीक्षा बैठक के दौरान, पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सहित समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक , मिर्जापुर सहित समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना/शाखा प्रभारी रहे उपस्थित

श्रावण मास/कावड़ यात्रा एवं आगामी त्यौहार मोहर्रम, रक्षा बन्धन को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी वर्ग के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर समवन्य स्थापित करते हुए अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए । सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा व दंगा नियंत्रण आदि उपकरणों को अनिवार्य रूप से रखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए । यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों, के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों की धारा 14(1) अंतर्गत अवैध संपत्ति सीज करने, शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों के 20 वादों की एवं महिलाओं/ बच्चियों के साथ दुष्कर्म/पास्को एक्ट के सभी लंबित विवेचनाओ को चिन्हित कर 10 दिवस में निस्तारित कराने।

इसी प्रकार उक्त शीर्षक के विचाराधीन वादों को उसी क्रम में चिन्हित कर सशक्त एवं प्रभावी पैरवी कराकर अभियुक्तों को सजा दिलाए जाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, थानों पर महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से संचालित अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ती दीदी” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम चलाकर महिलाओं/बालिकाओं को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने एवं सड़कों पर होने वाली दुर्घटना में जनहानि को रोकने हेतु चलाए जा रहे।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान में संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में गोष्ठी में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व थाना-प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखी जाए । किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना