मीरजापुर : आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली 

मीरजापुर। अरुण चन्द पांडेय की अध्यक्षता में एड. मनीष सिंह आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने अपने सैकड़ों साथियों व कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया तथा आम आदमी पार्टी के समस्त पदों से त्याग पत्र दिया। संकल्प लिया कि 396 नगर विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार भगवान दास पाठक उर्फ राजन पाठक के प्रचार-प्रसार में तन-मन-धन से सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी ने 40 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी टिकट बटवारे मे करके एक अनुठा मिशाल कायम की है जो अन्य पार्टियों ने नहीं किया हैं। उनके द्वारा प्रतिज्ञा किया गया कि जन-जन तक पहुंचने का काम मेरे द्वारा किया जायेगा और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाया जायेगा।

आज समाज को भगवान दत्त पाठक जैसा ही कर्मर्ठ प्रत्याशी की आवश्यकता हैं। श्री सिंह के साथ राकेश बिंद, बंगाली, मोहमद, जमुई, डॉ, गणेश, राजेश, धमेंद्र बिंद, सुरेंद्र मिश्रा, नीरज वर्मा अन्य सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष स्वरूप सिंह, अर्चना सिंह, विवेक सिंह, शबनम अंसारी, संगीता तिवारी, रविकांत, लल्लू राम, अरुण चन्द पांडेय आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 83 = 86
Powered by MathCaptcha