मिर्ज़ापुर : नगर की सरकार को डीएम ने दिलायी पद-गोपनीयता की शपथ

मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं नगर के सभी 38 मे से 36 सभासदों को सिटी क्लब में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण सिंह रहे। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी एवं मीरजापुर नगर पालिका परिषद के सभी 38 सभासदों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलायी।

ट्रिपल इंजन की सरकार से प्रदेश व जनपद के विकास में आयेगी तेजी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने उपस्थित जन प्रतिनधि व जन समूह को सम्बोधित करते हुये सभी मतदाताओं व नागरिको को आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उनके बदौलत ही प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना सम्भव हो सका हैं। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश व जनपद के चहुमुखी विकास में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में विकास योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

उन्होने कहा कि योगी जी नेतृत्व वाली प्रदेश दुनिया के लिए एक मिसाल है। प्रधानमंत्री जी ने इस देशमें रहने वाले 130 करोड़ लोगों के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो प्रदेश के अंतिम गांव तक सरकार की योजना को पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। हम सब ने ट्रिपल इंजन सरकार बने इसके लिए काम किया है और हमें बहुत गर्व है कि प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जगह-जगह हुए बम विस्फोटों पर हमेशा यही कहा कि अगली बार ऐसा होगा तो जवाब दिया जाएगा, लेकिन वह जवाब कभी नहीं दिया गया।

सेना के जवानों के सिर काट लिए जाते थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के आरोपियों को घर में घुसकर मारने का काम किया। प्रदेश सरकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कि आज योगी आदित्यनाथ के नाम से गुंडे थर-थर कांपते हैं। उन्होंने कि ट्रिपल इंजन की सरकार विकास कार्य करेगी। इस सरकार में सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश एक ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैंं। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ काॅरिडोर व विंध्य काॅरिडोर के साथ ही मथुरा में भी विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका महाशक्ति है और इंग्लैंड का सूरज कभी नहीं डूबता था, लेकिन कोविड में सभी ने घुटने टेक दिया।

देश ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड में सभी को सहारा दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया। नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने कहा कि नगर को भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि नगर तब खुशहाल होता है जब नागरिक खुशहाल हों। नागरिकों की खुशहाली के लिए काम किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि अमृत योजना के तहत जो भी सड़कें खोदी गई हैं, वे ठीक कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि घंटाघर को संग्रहालय बनाया जाएगा। उसके लिए आपत्ति मांगी जा चुकी है। इसके साथ ही उसकी क्षतिग्रस्त घड़ी को भी ठीक कराया जाएगा। वहां डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होगी। टाइम जोन बनेगा। साथ ही उनका प्रयास होगा कि यह नगर पर्यटन और व्यवसाय का हब बने।

उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योग की स्थापना का प्रयास किया जाएगा। ओझला पुल के दोनों तरफ पार्क बनवाकर बीच में नौकाविहार की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जाएगा। टूर पैकेज की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने नगर की बेहतरी के लिए लोगों से सुझाव भी मांगा।कार्यक्रम का आरंभ स्वस्ति वाचन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि व अन्य ने भारत माता व मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता।

पूर्व विधायिका शुचिस्मिता मौर्या, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जगदीश सिंह पटेल, अरविंद केसरवानी, रामकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, नितिन गुप्ता, मयंक गुप्ता, बालाजी केसरवानी, ब्रह्म कुमारी बिन्दु दीदी, ताराचंद अग्रहरि,जसविन्दर सिंह नितिन गुप्ता के अलावा अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद अहरौरा एवं कंछवा के नव निर्वाचति अध्यक्ष एवं सभासदो को सम्बन्धित नगर पालिका अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

38 मे से 36 सभासदो ने ली शपथ

मिर्जापुर। नगर के सिटी क्लब में आयोजित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में 38 में 36 सभासदों ने शपथ ग्रहण किया। वार्ड नंबर एक शिवपुर- मंजू, वार्ड नंबर दो महुअरिया राधिका, वार्ड नंबर तीन फतहां कुमारी रेशमी, वार्ड नंबर चार रमईपट्टी-रानी, वार्ड नंबर पांच पक्का पोखरा- अमित कुमार, वार्ड नंबर छ डंगहर शिवम कुमार, वार्ड नंबर सात तरकापुर-बबलू सोनकर, वार्ड नंबर आठ रुक्खड़घाट धीरज, वार्ड नंबर नौ शिवाला महंत शिवाला रतन कुमार, वार्ड नंबर दस संगमोहाल सतीश उपाध्याय, वार्ड नंबर ग्यारह चंद्रदीपा- विनोद कुमार, वार्ड नंबर बारह दक्षिणी सबरी राम सिंह, वार्ड नंबर 14 बरौधा – संदीप तिवारी, वार्ड नंबर 15 स्टेशन – विजय शंकर, वार्ड नंबर 16 गोसाई तालाब – शर्मिला, वार्ड नंबर 17 पुरानी दशमी – हुकुमचंद, वार्ड नंबर-19 शुक्लहा – बबिता देवी, वार्ड नंबर 20 उत्तरी सबरी – मो. तंजीम खान।

वार्ड नंबर 21 बा कुंजन गिरी – गुलजार, वार्ड नंबर 22 गणेशगंज-शिव कुमार, वार्ड नंबर 23 चेतगंज- प्रीति यादव, वार्ड नंबर 24 बसहीं-पुष्पा यादव, वार्ड नंबर 25 कटरा बाजीराव- सत्यनारायण जायसवाल, वार्ड नंबर 26 घुरहूपट्टी-नीरज वार्ड नंबर 27 घंटाघर – राधेश्याम, वार्ड नंबर 28 की कंतित की ग्यान देवी, वार्ड नंबर 29 बथुआ इंद्रजीत, वार्ड नंबर 30 बसनही बाजार – दुर्गा प्रसाद, वार्ड नंबर 31 मकरी खोह अंलकार जायसवाल, वार्ड नंबर 32 चौबेटोला- सुषमा यादव, वार्ड नंबर 33 संकटमोचन – आरती, वार्ड नंबर 34 भटवा का पोखरी- सरिता गुप्ता, वार्ड नंबर 35 कोतवाली – वर्षा वर्मा, वार्ड नंबर 36 बुंदेलखंडी -सतीश कुमार, वार्ड नंबर 37 त्रिमोहानी- मो. जावेद, वार्ड नंबर 38 इमामगंज ऋषभ जायसवाल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना