मिर्जापुर: डीएम ने वृद्धाआश्रम में निराश्रितों को कंबल समेत दैनिक सामग्रियों का किया वितरण

मिर्जापुर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने पटेंगरा नाला विंध्याचल स्थित वृद्धा आश्रम पहुॅचकर आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को कुल निराश्रित 68 महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल व कुछ अन्य दैनिक उपयोगी सामग्रियों का वितरण करते हुए विंध्याचल क्षेत्र के 11 नए टीबी रोगियों को विभिन्न व्यक्तियों के द्वारा लिये गोद कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार व फल आदि का वितरण किया।

कार्यक्रम चुनार सीएससी प्रभारी डाक्टर सुधीर कुमार सिंह एवं क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के साथ-साथ कछवा क्रिश्चियन हास्पिटल के सौजन्य से किया गया। टी0वी0 मरीजों के समुचित इलाज हेतु गोद लेने के कार्यक्रम के तहत क्रिश्चियन हास्पिटल द्वारा 05 व प्रभारी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाॅ सुदीप सिंह द्वारा चार एवं एक मरीज विभाग के सतीश यादव द्वारा एक टीबी रोगी को निरूक्षय मित्र बनते हुए गोद लिया गया।

आश्रम में रह रहे सभी पुरूष व महिला वृद्धजनों की सुविधा के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध: जिलाधिकारी

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी के देखरेख में जनपदीय स्वास्थ्य टीम एवं कछवा क्रिश्चियन हास्पिटल द्वारा समस्त वृद्धजनों का शुगर, नेत्र, टीबी सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण के लिये स्वास्थ्य शिविर भी लगाकर आश्रम रह रहे वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य शिविर में स्वयं अपना ब्लड प्रेशर की जांच कराते हुये शिविर का परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि आश्रम रह रहे सभी पुरूष व महिला वृद्धजनों के सुविधा के लिये जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयासरथ रहेगा। उन्होंने निराश्रितो को आश्वासन भी दिया कि आप अपने को अकेला ना समझें, हम सभी आपके साथ हैं और आप सभी की किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर समाधान के लिए हम सभी आपके बीच उपस्थित मिलेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी स्तर पर किसी को कोई समस्या हो तो वे सीधे अवगत करा सकते हैं। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा वृद्धाश्रम के प्रबन्धक को निर्देशित करते हुये कहा कि दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाय तथा मीनू के अनुसार भोजन बनाया जाय इसके अतिरिक्त यदि इन लोगो की कुछ और खाने की इच्छा किसी दिन होती है तो इनकी इच्छानुसार भोजन बनाकर दिया जाय।

कार्यक्रम के अंतर्गत जिला समन्वयक सतीश यादव द्वारा ऐसे मानवीय कार्य में मिले समय वह सहयोग के लिए जिलाधिकारी के साथ-साथ अन्य उपस्थित अधिकारी गणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहां की इन वृद्धजनों की सेवा व मदद करने के उपरांत मिलने वाले आशीर्वाद का कोई मोल नहीं है, उन्होंने कहा कि ऐसे नेक कार्यों के लिए आगे भी हम अपने उच्च अधिकारी गणों से सहयोग और समय देते रहने का अनुरोध करूंगा ।

वही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार ओझा जी द्वारा कहा गया कि ऐसे वृद्धजनों की सेवा करने से मनुष्य के आयु, विद्या ,जस, और बल में वृद्धि होती है।वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ राजेंद्र प्रसाद द्वारा आश्रम के निराश्रित को स्वास्थ संबंधी हर सुविधा आगामी समय में भी उपलब्ध कराते रहने का आश्वासन दिया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र द्वारा वृद्धाश्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि वर्ष 2017 से यह वृद्धाश्रम सुचारू ढग से चल रहा है। वृद्धाश्रम द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधायें निशुल्क हैं। उन्होने बताया कि आवासीय व्यवस्था में तख्त, गद्दा, चादर, तकिया, कम्बल रजाई आदि प्रदत्त हैं। भोजन एवं नाश्ता मीनू के अनुसार प्रतिदिन प्रदान किया जाता हैं।

औषधि के बारे में बताया कि जनरल दवायें आश्रम द्वारा आवश्यकतानुसार दिया जाता हैं और गम्भीर समस्या होने पर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र व जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भेजा जाता हैं। भोजन पर होने वाले व्यय के बारे में बताया कि पहले 75 रूपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मिलता था अब 18 नवम्बर 2022 से शासनादेश के अनुसार 114 रूपया हो गया हैं। वृद्धाश्रम में एक अधीक्षक, एक भण्डार प्रभारी, एक लेखाकार, चार सेवाकर्ता, तीन रसोईया, तीन गार्ड, एक माली एवं 02 सफाई कर्मी कार्यरत हैं। इलाज पर खर्च हेतु प्रतिमाह शासन द्वारा 200 रूपया प्रतिमाह प्रति व्यक्ति दिया जाता हैं। वर्तमान में 90 वृद्धजन जिसमें 63 पुरूष व 27 महिला रह रहें हैं।

कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यू एन सिंह, डाॅ0 अनिल कुमार ओझा (एसीएमओ), डाॅ0 सुदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे के साथ-साथ क्षय विभाग के जिला समन्वयक सतीश शंकर यादव, दुर्गेश कुमार रावत, व अवध बिहारी कुशवाहा, राजनाथ, मनीष कुमार, कमरुद्दीन, क्रिश्चियन हास्पिटल प्रबंधक रामचंद्र, अवनीश कुमार आश्रम अधीक्षक संजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें