मिर्जापुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व व्यापार मंडल की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शिविर में 150 मरीजों की बीमारियों का हुआ इलाज एवं जांच

डीएम, सीएमओ, चिकित्सकों सहित कोरोना योद्धा हुए सम्मानित 

मिर्जापुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सुमंगल पैलेस (बिनानी धर्मशाला) धुंधी कटरा में बृहद स्वास्थ्य शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव कुमार सिंघल, सम्मानित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी निलेश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी एवं संचालन युवा अध्यक्ष जय प्रकाश सेठ ने किया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। तत्पश्चात व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव मुंदड़ा वरिष्ठ महामन्त्री  दुर्गा प्रसाद चौधरी एवं पदाधिकारियों के द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण करके प्रतीक सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।

चिकित्सा शिविर में आए हुए सम्मानित चिकित्सक डॉ उमेश श्रीवास्तव, डॉ आनंद कुमार , डॉ पूजा सिंह, डॉ विनम्रता, डॉ राजेश को भी प्रतीक सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उपरोक्त चिकित्सकों एवं उनकी स्वास्थ्य टीम के द्वारा शिविर में लगभग 150 मरीजों की विभिन्न बीमारियों का इलाज एवं जांच किया गया। विभिन्न आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी किया गया। पदाधिकारियों एवं अतिथियों के द्वारा जन जागरूकता गोष्ठी में नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य विषय  पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिर्जापुर के द्वारा कोविड टीकाकरण में अतुलनीय सहयोग देने के लिए व्यापार मंडल की पूरी टीम को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान प्रमाण पत्र जिलाधिकारी मिर्जापुर के द्वारा प्रदान किया गया एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शत्रुघ्न केसरी, शिव मुंदड़ा, दुर्गा प्रसाद चौधरी, जय प्रकाश सेठ, रामबाबू कसेरा, संजय गुप्ता, अंकित अग्रहरि, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज जैन, गोपाल अग्रहरि, आशु सोनी, शंकर राय  शंकर सोनी, नारायण अग्रवाल, विजय पेड़ीवाल, हरीश चंद्र केसरवानी, हिमांशु रस्तोगी, विपिन रस्तोगी, मनोज बाजपेई, नरेंद्र मिश्रा, राजा बाबू, अमित केसरी, भरत बरनवाल, राजकुमार खत्री, मनोज शुक्ला, धनपत रस्तोगी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें