चुनार\मिर्जापुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को परिषदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अशर्फी लाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में भी पूरे मनोयोग से प्रतिभाग करना चाहिये।
विजेता प्रतिभागियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर डॉ माधवी शुक्ला ने प्रतियोगिता के विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्नातक स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन शिक्षा की प्रासंगिकता” मे प्रथम स्थान प्राची मौर्या बी.ए. द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान यश राज गुप्ता बीएससी तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान प्रीति देवी बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । स्नातक स्तर पर हुई वाद- विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक “समाज के निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका” रही, जिसमें प्रथम स्थान यश राज गुप्ता बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राची मौर्या बी. ए.द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान प्रीति देवी बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। स्नातक स्तर पर हुई भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ रजनीश, डॉ सोनिया यादव एवं डॉ शिखा तिवारी शामिल रहे। स्नातकोत्तर स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक “भारतीय राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां” था, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंकज कुमार चौरसिया एम ए प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग, द्वितीय स्थान संयुक्त रुप से काजल कुमारी एम ए प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान एवं काम दास तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र विभाग ने प्राप्त किया। स्नातकोत्तर स्तर पर ही संपन्न हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक “लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव एक साथ होना चाहिए” था।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंकज कुमार चौरसिया एम ए प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग , द्वितीय स्थान काजल कुमारी एम ए प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग एवं तृतीय स्थान काम दास एम ए तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र विभाग ने प्राप्त किया। स्नातकोत्तर स्तर पर हुई भाषण एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ रजनीश , डॉ राजेश कुमार एवं डॉ दीपक कुमार सिंह शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीप नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक परिषद की प्रभारी डॉक्टर कुसुम लता ने किया।