
मिर्जापुर। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रस्तावित जनपद आगमन/कार्यक्रम के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था ड्यूटी में लगे जनपदीय व बाह्य जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित पीएसी बल के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी।
ब्रीफिंग के दौरान जनपद एवं बाह्य जनपदों से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण को उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए लगी समस्त ड्यूटियों एवं रूट व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी संपादित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस अधिकारी की जहां ड्यूटी लगाई गई है उस स्थान पर समस से पहुंचने के साथ मुस्तैदी व पूरी पारदर्शिता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थल पर किसी प्रकार की गड़बड़ी व लापरवाही होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल, एम्बुलेंस, व्यवस्था के साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को पुनः बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी को देखते हुए स्थान-स्थान पर पेयजल की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत बने हेलीपैड, मंच, कार्यक्रम व पार्किंग स्थल का भ्रमणध्निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।