MBBS विद्यार्थियों के लिए सुविधा, मेडिकल कॉलेज से मंडलीय अस्पताल तक बस सेवा शुरू

मीरजापुर। माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर में एम.बी.बी.एस. छात्रों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए आवागमन सुविधा हेतु बस सेवा का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) संजीव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अब एम.बी.बी.एस. छात्रों को मेडिकल कॉलेज से जुड़े जिला चिकित्सालय तक जाने के लिए प्राइवेट साधनों की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे छात्रों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तहत छात्रों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रशिक्षण और मेडिकल कैंप आयोजित करने में भी मदद मिलेगी।

कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अंतर्गत, एम.बी.बी.एस. के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा पाँच परिवारों को गोद (Family Adoption) लेकर लगातार तीन वर्षों तक स्वास्थ्य जागरूकता और परीक्षण के लिए इस बस का उपयोग किया जाएगा।

प्राचार्य ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों, संचारी रोगों के रोकथाम, परिवार नियोजन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल में भी इस बस का उपयोग किया जाएगा, जिससे जनपद में आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। इस पहल के लिए एम.बी.बी.एस. छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) संजीव कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन