मिर्जापुर : जिला सहकारी बैंक के प्रबन्ध समिति की बैठक संपन्न हुई

मिर्जापुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर के सभापति डा० जगदीश सिंह पटेल की अध्यक्षता में बैंक प्रबन्ध समिति की बैठक बुधवार, 3 जनवरी को बैंक मुख्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में 15 दिसम्बर 2023 तक के निक्षेप, ऋण वितरण, वसूली एवं व्यवसाय विविधीकरण योजनार्न्तगत वितरित ऋण एवं वसूली मद में बैंक द्वारा की गयी प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि दिनांक 15.12.2023 तक बैंक का कुल निक्षेप मु० 50277.83 लाख है जो मार्च 2023 के सापेक्ष 179.78 लाख कम है, एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में अद्यतन मु० 11227.25 ऋण वितरण किया गया, जो गत वर्ष से 380.98 लाख अधिक है।

शाखा प्रबन्धकों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत ऋण वितरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में नाबार्ड से कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) को क्रेडिट गारण्टी प्राप्त करने हेतु सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया गया तथा कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) को ऋण वितरण हेतु नीति बनाया गया।

बैठक में बैंक प्रबन्ध समिति के उप सभापति विपुल सिंह, बैंक प्रबन्ध समिति के सदस्य बृजभूषण सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, अलोपी चन्द्र, हरिशंकर सिंह, अवधेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, शिवमणि सिंह, सियाराम बिन्द, सन्तोष कुमार सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, एवं बैंक के सचिव/सी०ई०ओ० ए०पी० अग्रवाल उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”