मिर्जापुर : हवाई चप्पल में डिवाइस लगा VDO की परीक्षा देते मुन्ना भाई गिरफ्तार

मिर्जापुर। शहर के एक परीक्षा केन्द्र से मे ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा मे चप्पल मे डिवाइस और कान मे ईयर बड लगाकर वीडीओ की परीक्षा देते जौनपुर का एक मुन्ना भाई तो दूसरे परीक्षा केन्द्र से दूसरे का स्थान पर परीक्षण देता बिहार का युवक गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा शासन से अनुमति के उपरान्त ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 पुनर्परीक्षा दिनांकः26 व 27 जून 2023 को आयोजित की गयी। जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायें जाने हेतु जनपद में बनायें गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई थी।

अन्य केन्द्र पर दूसरे का स्थान पर परीक्षण देता मिला बिहार का युवक

बताया जाता है कि 26 जून 2023 को उपरोक्त परीक्षा के दौरान आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मीरजापुर में प्रथम पाली में परीक्षा दे रहे गौतम यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी अहमलपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को परीक्षा कक्ष में अनुचित साधन मास्टर कार्ड एवं ब्लूटूथ का प्रयोग कर परीक्षा में सेंधमारी करते हुए पकड़ा गया। गौतम ने चप्पल मे डिवाइस और कान मे ईयर बड लगाकर सेंधमारी का प्रयास किया और वह बार बार शौचालय जा रहा था। इस शक के आधार पर पडताल हुई तो उसकी पोल खुल गयी। इस सम्बन्ध में केन्द्राध्यक्ष आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मीरजापुर रीता वर्मा की तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-67/2023 धारा 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 66ए आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।

कब्जे से मास्टर कार्ड व ब्लूटूथ डिवाइस बरामद

26 जून 2023 को उपरोक्त परीक्षा के दौरान बी.एल.जे. इण्टर कॉलेज मीरजापुर में द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे नवीन कुमार पुत्र उमेश सिंह निवासी उमराह पटना बिहार को परीक्षा कक्ष में अन्य अभ्यर्थी अजीत कुमार पुत्र केशव प्रसाद के स्थान परीक्षा देते समय बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के दौरान पकड़ा गया। जिसके सम्बन्ध में केन्द्राध्यक्ष बी.एल.जे.इण्टर कॉलेज मीरजापुर-बंशीधर तिवारी की तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-68/2023 धारा 419, 420 भादवि व 3/4 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर-अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें